(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|ग्रामीण सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासेली, तहसील पुष्कर, जिला अजमेर में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर-2025 का ऐतिहासिक आयोजन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बासेली पर संपन्न हुआ। यह शिविर न केवल ग्रामवासियों के लिए सुविधाओं का केंद्र बना, बल्कि राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन भी साबित हुआ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शिविर का जायजा लिया और अधिकारियों/कर्मचारियों को आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने हेतु सघन निर्देश दिए। मंत्री महोदय ने स्वयं पशु मंगला योजना के तहत पशुपालकों को पॉलिसी वितरित की, जिससे ग्रामीण जनता को सीधे लाभ पहुँचा और राज्य सरकार की योजनाओं में विश्वास और बढ़ा।
शिविर में राजस्व, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराईं।
राजस्व विभाग द्वारा 05 विभाजन प्रकरण निस्तारित किए गए, 30 नामांतरण, 33 मूल निवास प्रमाण-पत्र, 32 जाति प्रमाण पत्र और 17 शुद्धिकरण प्रकरण मौके पर निपटाए गए।
पंचायती राज विभाग ने 16 स्वामित्व कार्ड वितरित किए और 13 मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन स्वीकृत की।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 155 लाभार्थियों का उपचार किया और 30 टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की।
मंत्री सुरेश सिंह रावत के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता ने इस शिविर को ग्रामीण जनता के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया। बासेली में आयोजित यह शिविर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी पहलों का सजीव उदाहरण बनकर उभरा।


