बिन्टू कुमार
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|कस्बे में बंदरों का आतंक इन दिनों इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों से बाहर निकलने में भी भय महसूस करने लगे हैं। शनिवार को बंदरों के झुंड ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। जानकारी के अनुसार भगतपुरा निवासी प्रिंस पुत्र हेमराज प्रजापत शनिवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल से आने के बाद घर के चौक में बैठकर खाना खा रहा था। तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे के हाथ में खाना देखकर बंदर एकाएक आक्रामक हो गए और उसे बुरी तरह काट लिया। इस हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बालक का उपचार वहां चल रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कस्बे में पिछले कुछ महीनों से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदर दिनभर गलियों, छतों और घरों में झुंड बनाकर घूमते रहते हैं। कई बार ये बंदर घरों में घुसकर खाने-पीने की चीजें उठा ले जाते हैं और बच्चों पर हमला कर देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों की शिकायत कई बार नगर पालिका को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र बंदरों को पकड़कर दूसरी जगह छोड़े जाने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके। बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण लोग खासकर सुबह और शाम के समय अपने घरों के दरवाजे बंद रख रहे हैं, वहीं छोटे बच्चे अब घर से बाहर खेलने से भी डरने लगे हैं। कस्बेवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या पर प्रभावी कदम उठाकर बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए।


