Homeराजस्थानएसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की आईसीयू में भीषण आग, 6 मरीजों...

एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की आईसीयू में भीषण आग, 6 मरीजों की मौत, कई गंभीर

एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की आईसीयू में भीषण आग — कम से कम 6 मरीजों की मौत, कई गंभीर

परिजन अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप; मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का किया दौरा

जयपुर, स्मार्ट हलचल.

जयपुर SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर ICU में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

SMS हॉस्पिटल जयपुर ICU आग हादसा — फायरकर्मियों द्वारा आग पर काबू

जयपुर SMS ट्रॉमा सेंटर में लगी आग से ICU वार्ड धुएं से भर गया

जयपुर अस्पताल ट्रॉमा सेंटर आग में घायल मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करते कर्मचारी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित न्यूरो/ट्रॉमा ICU में रविवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार आग स्टोरेज एरिया में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई और तेजी से फैलते हुए पूरे वार्ड में जहरीला धुआं भर गया।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, उस समय ICU में 11 मरीज भर्ती थे। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया। लेकिन धुएं से दम घुटने के कारण कम से कम 6 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है।ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग ढाकड़ ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद अलार्म सिस्टम ने काम किया और टीम ने मरीजों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ मरीज कोमाटोज अवस्था में थे जिनकी जान नहीं बचाई जा सकी।घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि आग लगने के बाद शुरुआती कुछ मिनटों तक सही कार्रवाई नहीं की गई जिससे स्थिति बिगड़ गई।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।फायर अधिकारी ने बताया कि आग को पूरी तरह बुझाने में लगभग 40 मिनट का समय लगा। ट्रॉमा सेंटर की बिजली आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है और तकनीकी जांच की जा रही है।

अस्पताल प्रशासन ने कहा कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका है, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। सरकार ने सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं।

नोट: यह रिपोर्ट आधिकारिक प्रारंभिक जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। जांच पूरी होने के बाद विवरण में परिवर्तन संभव है।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES