Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में महिला क्रिकेट का महाकुंभ 24 अक्टूबर से होगा शुरू

भीलवाड़ा में महिला क्रिकेट का महाकुंभ 24 अक्टूबर से होगा शुरू

भीलवाड़ा ।  भीलवाड़ा शहर अब खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। पहली बार यहां आयोजित होने जा रहा है सबसे बड़ा इनडोर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट — WCL (महिला क्रिकेट लीग 2025), जो 24 से 26 अक्टूबर तक सुखाड़िया स्टेडियम स्थित इनडोर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट का स्लोगन रखा है — “अब भीलवाड़ा दिखाने का समय आ गया है – हम किसी से कम नहीं!”

आयोजक दीपक चंडालिया ने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतियोगिता होगी बल्कि महिला सशक्तिकरण का एक मंच भी बनेगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छात्राएं, कॉलेज छात्राएं, घरेलू महिलाएं, विभिन्न संस्थानों की छात्राएं और सरकारी व निजी नौकरियों में कार्यरत महिलाएं भाग ले सकती हैं। उद्देश्य है महिलाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना।

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम में केवल 8 खिलाड़ी होंगे और पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 रखी गई है। पंजीकरण हेतु इच्छुक टीमों को 9772294411 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

टूर्नामेंट की विशेषताएं:

विजेता टीम को ₹11,000 का नकद पुरस्कार

उपविजेता टीम को ₹5,100 का पुरस्कार

मुकाबले दिन-रात दोनों समय खेले जाएंगे

साथ ही विशेष पुरस्कारों में शामिल होंगे —
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और सर्वश्रेष्ठ कैच

आयोजक समिति का कहना है कि इस आयोजन से भीलवाड़ा में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी और महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों को रोमांचक माहौल देखने को मिलेगा, जहां हर चौका-छक्का महिला सशक्तिकरण की नई कहानी लिखेगा।

भीलवाड़ा अब तैयार है उस ऐतिहासिक पल के लिए, जब इनडोर स्टेडियम में गूंजेगी तालियों की गड़गड़ाहट, चौकों-छक्कों का शोर और हर खिलाड़ी की मुस्कान बनेगी प्रेरणा की मिसाल। महिला क्रिकेट लीग 2025 निश्चित रूप से शहर में महिला खेल भावना और जोश का प्रतीक बनेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES