राजेश कोठरी
करेड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर करेडा कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के पटवारी व गिरदावरों ने सोमवार से उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कार्यवाहक तहसीलदार कंचन चौहान के खिलाफ उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कार्यवाहक तहसीलदार कंचन चौहान पद का दुरुपयोग कर रहे हैं तथा राजकीय कार्यों में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। पटवारी व गिरदावरों ने मांग की कि कार्यवाहक तहसीलदार को हटाकर स्थायी तहसीलदार की नियुक्ति की जाए या फिर सभी पटवारियों व गिरदावरों का अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाए। साथ ही चिंताबा भू-अभिलेख निरीक्षक जसवंत सिंह जाटव द्वारा नियम विरुद्ध काटी गई मकान किराया राशि का पुनर्भुगतान करने की भी मांग उठाई गई।
धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक उपखंड कार्यालय के बाहर उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस मौके पर राजस्थान कानूनगो संघ उपशाखा करेडा के अध्यक्ष जगदीश चंद्र बलाई, राजस्थान पटवार संघ उपशाखा करेडा के अध्यक्ष शंकर सिंह चुंडावत, राहुल पारीक, अशोक कुमार बैरवा, नरेंद्र कुमार कटारिया, सुरजाराम सहित उपखंड क्षेत्र के बड़ी संख्या में पटवारी व गिरदावर मौजूद रहे।इधर, इस संबंध में कार्यवाहक तहसीलदार कंचन चौहान ने बताया कि मामले में 16 सीसी चार्जशीट दी गई हैं। नोटिस जारी किए गए हैं तथा दो-दो चार्जशीट कलेक्टर कार्यालय को भेजी गई हैं। एक ज्ञापन कलेक्टर साहब को मिल चुका है और दूसरी चार्जशीट भी कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर दी गई है।


