बोरखेड़ा दरगाह में हुई बैठक में तैयारियां शुरू- 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन, 10 अप्रैल तक अंतिम तिथि तय
शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी
कायमखानी समाज द्वारा आयोजित विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसको लेकर आज बोरखेड़ा दरगाह में एक महत्वपूर्ण बैठक वाइनुर खांजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई 2026 (रविवार) को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी 2026 से शुरू होगी तथा 10 अप्रैल 2026 को इसकी अंतिम तिथि रहेगी। इसके बाद 30 अप्रैल 2026 (जुमेरात) को गांठिया भेजने की रस्म आयोजित की जाएगी। वहीं 25 दिसंबर 2025 (जुमेरात) को कायमखानी समाज की जनरल मीटिंग रखी जाएगी, जिसमें सम्मेलन स्थल, व्यवस्थाओं और तैयारियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सम्मेलन में शामिल होने वाले वर-वधु की आयु वर के लिए 21 वर्ष और वधु के लिए 18 वर्ष निर्धारित की गई है। पंजीकरण के समय जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट का मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। साथ ही आधार कार्ड व जनआधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य रहेगा।
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की संपूर्ण प्रक्रिया कायमखानी समाज के युवा वर्ग के नेतृत्व में संचालित की जाएगी। युवा टीम को कार्य संचालन की पूरी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आयोजन का मार्गदर्शन मेवाड़ कायमखानी विकास सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम मेवाड़ कायमखानी विकास सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित किया जाएगा, जिसमें मेवाड़ कायमखानी महासभा सहायक संस्था के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। इसके अलावा युवा महासभा और समाज के अन्य संगठन भी आयोजन में सक्रिय सहयोग करेंगे।
विचार गोष्ठी में समाज के अनेक वरिष्ठजन, कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को समाज के उत्थान की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम बताया। बैठक के अंत में समाज के बुजुर्गों और पदाधिकारियों ने युवाओं को एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आर्थिक रूप से सहायक होते हैं बल्कि समाज में एकता, सहयोग और संस्कारों की भावना को भी सशक्त बनाते हैं।


