शाहपुरा – मूलचंद पेसवानी
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है और विपक्षी संगठनों के नेताओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।
प्रदर्शन का नेतृत्व सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह मीणा ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “लोकतंत्र बचाओ – विनोद जाखड़ को रिहा करो” जैसे नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
एनएसयूआई नेता अमन पोंड्रिक ने कहा कि पिछले चार दिनों से प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को बिना किसी ठोस कारण के हिरासत में रखा गया है, जो लोकतंत्र की भावना के विपरीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है और युवाओं की आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जा रही है।
अमन पोंड्रिक ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई नहीं होती है, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़े छात्र और युवा संगठन लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश जाट, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बबलू मीणा, एनएसयूआई नेता अमन पोंड्रिक, पार्षद प्रत्यक्षी यूनुस खान एवं बुद्धिप्रकाश मीणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए विनोद जाखड़ की शीघ्र रिहाई की मांग की और कहा कि अगर सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो विरोध आंदोलन को जिला स्तर पर तेज किया जाएगा।


