Homeराज्यउत्तर प्रदेशमानवता की मिसाल बने "विश्वास स्वरूप", पत्रकार के इलाज के लिए बढ़ाया...

मानवता की मिसाल बने “विश्वास स्वरूप”, पत्रकार के इलाज के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

लखनऊ (ब्यूरो) स्मार्ट हलचल|समाजसेवा और जनहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाले उत्तर प्रदेश के प्रख्यात उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल, हमेशा अपने कर्मों से यह साबित करते हैं कि संवेदना और सेवा ही सच्चे विकास का आधार हैं।विश्वास स्वरूप अग्रवाल का मानना है- “समाज को लौटाना ही सफलता का सबसे बड़ा पुरस्कार है। जब तक दूसरों के चेहरे पर मुस्कान नहीं लाते, तब तक अपनी सफलता अधूरी है।”
_
हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार पाण्डेय के कैंसर उपचार के लिए ₹4 लाख की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। उनके इस सहयोग से वाराणसी स्थित टाटा इंस्टीट्यूट में अजय का सफल ऑपरेशन संभव हो सका। यह केवल मदद नहीं, बल्कि मानवता के प्रति उनके समर्पण की मिसाल है।
विश्वास स्वरूप अग्रवाल पिछले कई वर्षों से समाज के हर वर्ग के लिए विकास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते आ रहे हैं। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल के आग्रह पर उन्होंने ₹35 लाख की लागत से 05 पार्कों में ओपन जिम स्थापित कराए, जिससे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति नई जागरूकता आई है।
इसके पहले उन्होंने केजीएमयू के ब्लड बैंक के लिए ₹70 लाख की सहायता दी थी, जिससे गंभीर मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने में काफी मदद मिली।
अयोध्या धाम के मिल्कीपुर क्षेत्र में उन्होंने ₹8 लाख की लागत से 25 सोलर लाइटें लगवाईं, जिससे अब वहां की गलियां रोशनी से जगमगा रही हैं और अंधेरे में होने वाले अपराधों पर भी रोक लगी है।
इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने लोकबंधु हॉस्पिटल (एलडीए कॉलोनी, लखनऊ) को इको 2डी मशीन हेतु ₹10 लाख की सहायता दी है। अब हृदय रोगियों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उनके ये कार्य साबित करते हैं कि जब संवेदनशील नेतृत्व और सामाजिक प्रतिबद्धता एक साथ चलते हैं, तब एक बेहतर समाज की दिशा में ठोस कदम उठते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES