Homeभीलवाड़ाहर घर जल पीएचईडी मंत्री की बड़ी पहल, जल जीवन मिशन को...

हर घर जल पीएचईडी मंत्री की बड़ी पहल, जल जीवन मिशन को बढ़ावा

अवैध कनेक्शन बड़ी बीमारी, जल्द ही बनाएंगे सख्त कानून: पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी

पानी की समस्या का समाधानः पीएचईडी मंत्री ने 264.61 करोड़ की जल परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्टहलचल|जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। चौधरी ने पालड़ी ग्राम में जल जीवन मिशन के अंगर्तत सुवाणा, सहाड़ा एवं रायपुर ब्लॉक में चंबल पेयजल परियोजना सेकंड फेज के चौथे पैकेज के 264.62 करोड़ रुपए के रेट्रोफिटिंग कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने समारोह में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति तक पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने अवैध कनेक्शन को बड़ी बीमारी बताते हुए कहा कि हम जल्द ही अवैध कनेक्शनों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के जरिये हर घर जल पहुंचाया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में तेज गति से काम हो रहा है। हर घर जल पहुंचाने के लिए घर-घर कनेक्शन दिए जा रहे है। जलदाय मंत्री ने कहा कि मांडल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में अब पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। हर घर जल पहुंचेगा तो आने वाली तीन-चार पीढिय़ां सशक्त हो जाएगी साथ ही विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का भी मेंटीनेंस किया जाएगा। इससे पूर्व मंत्री चौधरी ने पेयजल टंकियों का भूमि पूजन किया। पालड़ी, धूमड़ास, मंगरोप, दांथल, खायड़ा, सुवाणा, अगरपुरा, रतनपुरा, भोली, पातलियास, कांदा, बोरड़ा, मालोला, हुर्निया खेड़ा में ये टंकियां बनेगी। श्री चौधरी ने आरजिया कीरखेड़ा में उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन बिछाने के 119.97 लाख रुपए के कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान शहरी जल योजना मांडल, मेजा, लुहारिया, करेड़ा, चितांबा में पाइप लाइन बदलने के कार्य का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा ने भी आमजन को संबोधित किया एवं जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्याे के बारे में आमजन को अवगत करवाया। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES