12वीं कक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को मिलेगा अयोध्या श्रीरामलला के दर्शन का अवसर
रिपोर्टर: रमेश चंद्र डाड
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल।मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मेधावी बेटियों को अब हवाई यात्रा के माध्यम से अयोध्या नगरी में भगवान श्रीरामलला के दर्शन कराने की तैयारी शुरू हो गई है। यह पहल मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की ओर से की जा रही है।
विधायक खंडेलवाल ने पूर्व में घोषणा की थी कि मांडलगढ़ क्षेत्र की वे छात्राएं जिन्होंने बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अयोध्या दर्शन हेतु हवाई यात्रा का अवसर प्रदान किया जाएगा। अब यह घोषणा वास्तविक रूप लेने जा रही है।
नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत ने बताया कि विधायक खंडेलवाल ने शिक्षा विभाग से ऐसी सभी छात्राओं का डेटा मंगवाया है और सूची तैयार कर संबंधित मंडल अध्यक्षों को प्रदान की है। सभी छात्राओं को विधायक की ओर से शुभकामना संदेश भेजा गया है।
बताया गया कि यात्रा से पूर्व छात्राओं के माता-पिता या परिजनों से सहमति पत्र और आवश्यक दस्तावेज लिए जा रहे हैं। इसके बाद तय अवधि में सभी चयनित छात्राओं को अयोध्या हवाई यात्रा पर श्रीरामलला के दर्शन कराए जाएंगे।
विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा और उत्साह बढ़ाना है ताकि छात्राएं पढ़ाई में आगे बढ़कर अपने माता-पिता, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि बेटियों को प्रेरित करना ही समाज और राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की दिशा में सबसे बड़ा कदम है।


