रोहित सोनी
आसींद। विनोद जाखड़ की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंका। एनएसयूआई कार्यकर्ता संदीप चावला के नेतृत्व में यह प्रदर्शन कस्बे के मुख्य मार्ग पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार विरोधी आवाज उठाने वाले युवाओं को निशाना बनाए जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि यदि विनोद जाखड़ को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हो गई। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस दाऊद राजा शेख, पूर्व सरपंच धनराज सालवी सहित अनेक युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनएसयूआई सदैव छात्र हितों और युवा वर्ग की आवाज उठाती रही है और आगे भी अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।


