रायपुर । पुलिस थाना रायपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । घटना मंगलवार सुबह की है । मृतक की पहचान 40 वर्षीय शान्ति लाल लोहार के रूप में हुई , जो रायपुर गौशाला में दूध वितरित का काम करता था। अल सुबह वह गौशाला से रायपुर गांव में दूध देने आ रहा था इसी दौरान पुराने पेट्रोल पंप के पास अचानक नीलगाय की टक्कर लग जाने के कारण वह सड़क पर गिर गया सिर पर गंभीर चोट लग जाने के कारण वह घायल हो गया । जिसे सुबह घूमने वाले लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर पहुंचाया जहां घायल शान्ति लाल को जिला अस्पताल रेफर किया जहां जांच पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की सूचना दी वही पुलिस थाना रायपुर के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने जिला अस्पताल पहुंच कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया । मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।


