धामनिया।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के जगपुरा चौराहे पर मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे एक सड़क हादसे में इको मारुति कार खाई में जा गिरी।जानकारी के अनुसार कार नाहरगढ़ चौराहे से गांव की ओर जा रही थी।तभी सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां उसका उपचार जारी है।ग्रामीणों ने बताया कि नाहरगढ़ चौराहे से थल गांव तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।जगह-जगह एक से डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर दोनों तरफ अंग्रेजी बबूल के पेड़ दो-दो फीट तक सड़क पर झुक चुके हैं,जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है।खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों की आंखों में बबूल की टहनियां लगने से कई बार वे असंतुलित होकर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई और किनारों की झाड़ियां नहीं काटी गईं, तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग की तात्कालिक मरम्मत और सफाई कार्य करवाने की मांग की है ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


