रोहित सोनी
आसींद । बरसनी में मंगलवार को चारभुजा नाथ एवं श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई यह शोभायात्रा भक्तिमय माहौल में जयकारों के बीच निकली। भक्ति और उत्साह का संगम शोभायात्रा आमली चौराहा, बालाजी मार्केट, पनघट की कुई, कुमावत मोहल्ला होते हुए मेले प्रांगण तक पहुँची। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया शोभायात्रा के साथ ही दो दिवसीय बरसनी श्याम मेला का शुभारंभ हुआ। मेले में बच्चों, गृहिणियों और युवाओं ने झूलों, मिठाइयों व खिलौनों का जमकर आनंद लिया। भक्तजन अबीर-गुलाल उड़ाते हुए “काला पन गणा रुपाला ओ बरसनी रा श्याम”, “रंग मत डाले रे सांवरिया” जैसे भजनों पर झूमते नजर आए। पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया चारभुजा नाथ के दर्शन के लिए बरसनी सहित आसपास के गाँवों आसींद, गुलाबपुरा, विजयनगर, शाहपुरा आदि से श्रद्धालु उमड़े। सभी ने ठाकुरजी के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।


