पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के सांगवा गांव में पिछले दिनो आवासीय जायदाद के पट्टे को लेकर उपजे विवाद के बाद हुये हमले के मामले में बागौर पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक गणपत लाल ने बताया कि 12 सितंबर को सांगवा गांव में आवासीय जायदाद के पट्टे को लेकर उपजे विवाद के बाद पटेलनगर निवासी दीप सिंह राठौड़, धर्मपाल सिंह आदि के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया था। दीपक सिंह की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में पुलिस ने माधवलाल खारोल, अंबालाल नायक, लेहरु गाडरी, देवीलाल शर्मा व शंकर गोस्वामी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


