भीलवाडा, 07 अक्टूबर। अ.वि.वि.नि.लि. के सहायक अभियंता(पवस-प्प्) नीरज शर्मा ने बताया कि 11 केवी पटेल नगर फीडर संबंधित क्षेत्र कमला बिहार, केसर स्क्वायर, केसरिया पारस, कमला हाइट, कमला नैनो, कमला पाम, आशिका होटल, कमला इंक्लेव ,सुखाड़िया स्टेडियम, गोविन्द नगर, वेदांत स्कूल एवं आस पास का क्षेत्र में तथा संबंधित क्षेत्रः- 11 केवी मयूर फीडर पटेल नगर सेक्टर 2,3,4,5,6, मयूर स्कूल, एस टेक स्कूल, राजस्थान पत्रिका प्रेस, बापुनगर जी,एच,आई,एल,आई,जी सेक्टर सेंट्रल एकेडमी के सामने, अग्नि शमन केंद्र के आसपास क्षेत्र में प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी प्रकार थर्ड फेस फीडर देवगिरी, सनग्लओ, श्री श्याम हिमांशु गर्ग, मेजरटेक्स फैब शानू, बजरंग फ्लोर, मरुधर सानू, विजेता, गलौंडिया तुरई कौटिल्य, सालजरो, करनी, सांति सेकंड, राधा मोहन, जैन शूटिंग सुधीर, सुविधि सेकंड, श्रीनाथ कार्डबोर्ड, अर्पित, कमल इंजीनियरिंग, सागर, बी एन मातेश्वरी, शुभ संगम, अहिंसा, सर्वोदय, शिवराम सेकंड, रितु, टाइटन, साईं लीला, सिद्धेश्वर, गणेशम के आसपास के क्षेत्र में 01ः00 बजे से 04ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।
अ.वि.वि.नि.नि.लि. के सहायक अभियंता(पवस-प्) राम मिलन यादव ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र – 11केवी काशीपुरी फीडर-काशीपुरी, वकील कॉलोनी, कांवा खेड़ा, साबुन मार्ग, हरिजन बस्ती, सवारिया बस्ती, विट्टी स्कूल द ग्रीन्स, ओम वाटिका के आस पास से संबंधित क्षेत्र में प्रातः 08ः00 बजे से 10ः30 बजे तक तथा 11 केवी शास्त्री नगर फीडर- ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, न्यू हाउसिंग बोर्ड, सोनी हॉस्पिटल, रांका हाउस, भोपालपुरा, शास्त्री नगर सेक्टर-सी, नीलकंठे कॉलोनी, एलटूसी कॉलेज के आसपास क्षेत्र में प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।
11केवी नेहरू रोड और हॉस्पिटल फीडर-नेहरू रोड़, वर्धमान कॉलोनी, अशोक नगर, कृषि मंडी, माली खेड़ा, महेश स्कूल, संजय कॉलोनी ,लव गार्डन, प्राइवेट बस स्टैंड, लोकपीड़ा कॉम्प्लेक्स ,आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर-2,3,8 ,आरके कॉलोनी सेक्टर-।, खेड़ा खुट माताजी, कृष्णा हॉस्पिटल, बांगड़ हॉस्पिटल, देवरिया बालाजी, प्रज्ञा भवन, राजीव गांधी ऑडिटोरियम के आस पास से संबंधित क्षेत्र तथा 11केवी सालरा और कावली खेड़ा फीडर- सालरा, निधिवन कॉलोनी, डच्ैस्कुल, छापरी चौराहा, श्रीजी सिटी,बालाजी खेड़ा ऐजी एरिया,गाडोलिया बस्ती,मोती नगर, मेडिकल कालेज के आस पास, कच्ची बस्ती, सुंदर नगर, कावली खेड़ा, अकोला रोड, देव फर्नीचर व इनके के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में प्रातः 09ः30 बजे से 02ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।


