मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगरोप पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक आई-20 कार से 40 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। हालांकि आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से वाहन जब्त कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से नाकाबंदी एवं गश्त की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को मंगरोप-हमीरगढ़ मार्ग पर पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक आई-20 कार तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार को और तेज गति से भगाते हुए नाकाबंदी तोड़ दी।पुलिस ने तत्काल वाहन का पीछा किया।कुछ दूरी पर सड़क किनारे कार लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से दो कट्टों में भरा लगभग 40 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने डोडा चूरा और वाहन को जब्त कर लिया।थानाधिकारी मीणा ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि आरोपी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के उद्देश्य से यह माल लेकर जा रहे थे।पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।


