जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 491खिलाड़ी लेंगे भाग
काछोला 8 अक्टूबर-स्मार्ट हलचल|कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष आयु वर्ग की छात्र एथलेटिक्स ,साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ आज भव्य आगाज के साथ स्थानीय विद्यालय में प्रारंभ संदीप सोनी के मुख्य आतिथ्य, कान सिंह ओस्तवाल पूर्व सरपंच की अध्यक्षता, स्वागत अध्यक्ष रामपाल बलाई प्रशासक, जस कंवर जैन पूर्व सरपंच, वासुदेव पालीवाल, सत्यनारायण वैष्णव भाजपा नेता, राधेश्याम वैष्णव, बद्रीलाल गुर्जर, लादू लाल धाकड़, श्याम लाल आचार्य, वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, सत्यनारायण बलाई, भेरूलाल तेली, सत्यनारायण स्वर्णकार विभागीय प्रतिनिधि, बनवारी लाल जीनगर एसीबीओ, हरीश चौधरी, नारायण आचार्य, ज्वाला प्रसाद बारेठ, तहसीलदार शैतान सिंह मीणा, एसएचओ बालकिशन शर्मा, प्रधानाचार्य जैमिनी जाखड़, नीलम शर्मा, सोनिया स्वर्णकार के आतिथ्य में हुआ।
दिनेश जैथलिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 491 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें दौड़, बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, हैमर थ्रो,साहित्यिक व सांस्कृतिक आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी। मुख्य अतिथि भाजपा नेता संदीप सोनी ने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। अध्यक्ष कान सिंह ओस्तवाल ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से सामाजिक विकास होता है। सत्यनारायण वैष्णव, बनवारी जीनगर, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत व आभार प्रधानाचार्य जैमिनि जाखड़ ने किया।


