शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी
नगर पालिका शाहपुरा में शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत वार्ड न. 23 व 24 का आयोजन आज, दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को नगर पालिका परिसर में किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी ने बताया कि यह शिविर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के दौरान नागरिकों को विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त हुआ। नगर पालिका द्वारा 13 जन्म प्रमाण पत्र और 1 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके साथ ही 26 रोड लाईटों की मरम्मत की गई और 1 नई लाईट लगाई गई। इसके अलावा शिविर में प्राप्त सफाई संबंधी 1 शिकायत का तुरंत निस्तारण किया गया।
विद्युत विभाग की ओर से 4 शिकायतों का समाधान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरक पोषाहार के 2 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 3 आवेदन प्राप्त हुए जिनका सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। पोषण ट्रैकर पर 4 व्यक्तियों की एफआरसी एवं ई-केवाईसी की गई। चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में 9 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर के दौरान ही महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत एक महिला की गोदभराई की रस्म संपन्न की गई। यह रस्म पालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी, पार्षद मोहन गुर्जर, लालाराम नायक, पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र कोली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी द्वारा अदा की गई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी भारत वैष्णव, सहायक लेखाधिकारी कुन्दनलाल मीणा, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वार्ड के आगामी शिविरों में भी सक्रिय रूप से भाग लें। वार्ड न. 25 व 26 का शिविर आगामी दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से नागरिकों को नगर पालिका द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होगा और स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा।


