Homeभीलवाड़ासिर पर धारदार हथियार से वार कर अधेड़ की हत्या, मिला रक्तरंजित...

सिर पर धारदार हथियार से वार कर अधेड़ की हत्या, मिला रक्तरंजित शव

गंगापुर – गंगापुर कस्बे में रायपुर रोड पर मेहता पेट्रोल पंप के पास रोड पर गुरुवार सुबह अधेड़ की रक्तरंजित लाश मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, अधेड़ के सिर पर धारदार हथियार से वार कर अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी । वही मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई । गंगापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल सहित गंगापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर साक्ष्य जुटाने के प्रयास शुरू किए । मृतक की पहचान अमराराम पिता गोरू बंजारा उम्र 50 वर्ष निवासी चतरपुरा कोशीथल के रूप में हुई । प्रारंभिक जांच में सामने आया है की मृतक की हत्या कही और करके यहां शव को डाला गया है । हत्या की खबर क्षेत्र में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई । वही घटना स्थल पर गहन जांच के लिए भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए । जबकी घटनास्थल पर परिजनो और समाज के लोगो ने हंगामा खड़ा कर दिया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए परिजनो ने बताया की मृतक बुधवार सुबह घर से निकला था उसकी बाइक और 8 तोला सोने के गहने और दो चांदी के कड़े सहित अन्य कीमती सामान पहना हुआ गायब मिले  । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गंगापुर अस्पताल भिजवाया और आगे की कार्यवाही शुरू की है । पुलिस ने बताया की जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया मुख्य मार्ग, थाना अधिकारी हटाने की मांग

युवक अमराराम बंजारा की हत्या के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने गंगापुर-रायपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पत्थर और कांटे डालकर रास्ता अवरुद्ध किया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर आधे घंटे बाद मार्ग खुलवाया वही ग्रामीणों ने रायपुर थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर को तुरंत हटाने की मांग की। हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है।

 

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES