पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र के भानास में खेत में खेल रहे एक 5 वर्षीय मासूम की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।वही एकाएक हुई इस दर्दनाक घटना से परिजनों में शोक की लहर छा गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की। आसींद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के भानास में रहने वाले हरदेव भील अपने परिवार के साथ खेत में मक्के की फसल की कटाई कर रहे थे इस दौरान उनका 5 वर्षीय बेटा राजेश भी उनके साथ था।राजेश खेत में खेल रहा था इसी दौरान उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।जिससे वह वही अचेत हो गया।फिर परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु विभाग के पीआईसीयू में उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।मासूम के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। थाना पुलिस ने गुरुवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


