गुरला;-(बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला सेकंड आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण माह मनाया गया। सुपरवाइजर नीतु अग्रवाल बताया की महिलाओं में पोषण की कमी से होने वाले रोग व पोषण के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान रंगोली भी सजाई गई तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस मौके पर मीना दाधिच शबनम बानो चंदा त्रिपाठी प्रेम लता श्रोत्रीय गुरला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थी। कृष्णा शर्मा द्वारा अन्नप्राशन व गोद भराई की गई।


