भीलवाड़ा। शाहपुरा सिटी पैलेस शिक्षा परिसर में टंकी के अवैध निर्माण के विरोध में संपूर्ण राजपूत समाज एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना शाहपुरा ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर और सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेशों, शिक्षा एवं धरोहर कानूनों की अवहेलना कर शाहपुरा सिटी पैलेस शिक्षा परिसर में टंकी का अवैध निर्माण जारी है, जिससे लोगों में आक्रोश है। शाहपुरा सिटी पैलेस शिक्षा परिसर, जो राजपूत मेवाड़ इतिहास की जीवित धरोहर और 370 विद्यार्थियों का अध्ययन केंद्र है, वहां टंकी का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण कानूनी दृष्टि से अमान्य है और शाहपुरा की सांस्कृतिक अस्मिता, धरोहर संरक्षण तथा बाल सुरक्षा के सभी मानकों का उल्लंघन करता है।
संपूर्ण राजपूत समाज और करणी सेना ने जिला कलेक्टर और सांसद दामोदर अग्रवाल से मांग की कि वे इस विषय को डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल में उठाएं, अवैध निर्माण को रुकवाएं और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।


