Homeअजमेरपुष्कर क्षेत्र के गांव बनेंगे स्मार्ट गांव - रावत

पुष्कर क्षेत्र के गांव बनेंगे स्मार्ट गांव – रावत

जल संसाधन मंत्री रावत ने ग्राम पंचायत भूडोल एवं रसूलपुरा में 394.41 रूपये लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को किया समर्पित

हरिप्रसाद शर्मा

अजमेर/स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर के लोकप्रिय विधायक सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भूडोल एवं रसूलपुरा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कुल 394.41 रूपये लाख रुपए की लागत से पूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को चिकित्सा, शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्मार्ट गांव बनाना मेरा संकल्प है। विकास के हर कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जनभागीदारी सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता है।
बनाएंगे स्मार्ट गांव
अपने उद्बोधन में रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है। प्रत्येक परिवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। भूडोल और रसूलपुरा जैसे गांव अब विकास की नई पहचान बन रहे हैं। जनता के विश्वास और सहयोग से विकसित पुष्कर का सपना शीघ्र साकार होगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत ने कहा कि मंत्री सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुष्कर क्षेत्र निरंतर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। गांवों से लेकर शहर तक हर स्तर पर सेवा, सुविधा और समर्पण का संगम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
शिविर स्थल पर पहुंचने पर मंत्री रावत का ग्रामीणों ने पारंपरिक उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया। ढोल-ढमाकों की गूंज और 51 किलो की विशाल फूलमाला से अभिनंदन करते हुए लोगों ने अपने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि का उत्साह एवं उल्लास के साथ अभिनंदन किया।
भूडोल ग्राम पंचायत में 136.63 रूपये लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण
मंत्री श्री रावत ने ग्राम पंचायत भूडोल क्षेत्र में कुल 136.63 लाख रुपए की लागत से पूर्ण 17 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें आयुष्मान आरोग्य केन्द्र लाडपुरा का निर्माण 25 लाख रुपए की लागत से, उप स्वास्थ्य केन्द्र लाडपुरा चारदीवारी का 5.65 लाख रुपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूडोल में दो कक्षा कक्ष 20 लाख रुपए, लाडपुरा खेल मैदान चारदीवारी 15 लाख रुपए तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाइब्रेरी कक्ष निर्माण 16 लाख रुपए प्रमुख रहे।
इसके अलावा खोडा माता मंदिर के पास ट्यूबवैल निर्माण 1.98 रूपये लाख, कचरा संग्रहण केन्द्र 10 लाख रुपए, लाडपुरा चौराहा बरामदा सुधार एक लाख रुपए, आईटी सेंटर दीवार निर्माण 3 लाख रुपए, श्मशान घाट विश्राम स्थली 4 लाख रुपए, श्मशान प्लेटफार्म एवं टीन शेड कार्य 2.50 लाख रुपए, सार्वजनिक शौचालय 3 रूपये लाख, सीसी ब्लॉक सड़कें 15 रूपये लाख, अटल ज्ञान केन्द्र निर्माण 8 रूपये लाख, उप स्वास्थ्य केन्द्र भूडोल टीन शेड 0.50 रूपये लाख, खेल मैदान ट्यूबवैल 2 रूपये लाख तथा सार्वजनिक वाचनालय निर्माण 4 रूपये लाख के कार्य भी शामिल हैं।
रसूलपुरा ग्राम पंचायत में 257.78 रूपये लाख के कार्यों का लोकार्पण
इसके बाद मंत्री श्री रावत ने ग्राम पंचायत रसूलपुरा में 257.78 रूपये लाख की लागत से पूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदारपुरा का निर्माण 185 रूपये लाख की लागत से हुआ, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा सिद्ध होगा। इसके साथ ही खेल मैदान विकास कार्य मदारपुरा 27.17 रूपये लाख, श्मशान विकास कार्य गुवारड़ी 14.66 रूपये लाख, श्मशान विकास कार्य मदारपुरा 12.49 रूपये लाख, श्मशान विकास कार्य रसूलपुरा 14.46 रूपये लाख, तथा खुला बरामदा निर्माण ग्राम पंचायत रसूलपुरा 4 रूपये लाख के कार्य भी शामिल रहे।
हरियालो राजस्थान का संदेश और जनकल्याण वितरण
इस अवसर पर मंत्री रावत ने दोनों ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पट्टे, पोषाहार किट, बीज किट, बीमा राशि एवं अनुदान चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनकल्याण और ग्रामीण विकास के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है।
ग्रामीण सेवा शिविरों में भाजपा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य ज्ञान सिंह रावत, सरपंच सुमिता अजय रावत, अर्जुन नालिया, नरेंद्र चुंडावत, हंसराज चौधरी, सरपंच रामलाल, उप सरपंच मनफूल रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण जन एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES