Homeभीलवाड़ानगर निगम भीलवाडा: शहरी सेवा शिविर में : 3574 मामले निपटे

नगर निगम भीलवाडा: शहरी सेवा शिविर में : 3574 मामले निपटे

महेन्द्र नागोरी

भीलवाडा, स्मार्ट हलचल.  नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत 9 अक्टूम्बर
गुरुवार तक विभिन्न कार्यों के लिए कुल 4313 आवेदन प्राप्त हुवे जिनमे से 3574 मामले निस्तारित हुवे ।
नगर निगम शिविर प्रभारी हेमाराम चौधरी के अनुसार
शिविर में विभिन्न कार्यों के मिले आवेदन में ये कार्य हुए निस्तारित :-
पट्टे: 227 आवेदन, 55 निस्तारित
जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र: 2531 आवेदन, 1962 निस्तारित
स्ट्रीट लाईट लगाना: 331 आवेदन, 295 निस्तारित
-जीवीपी ट्रांसफर: 130 आवेदन, 30 निस्तारित
घर-घर कचरा संग्रहण शिकायतें: 117आवेदन,85 निस्तारित।
यूडी टैक्स: 96आवेदन, निस्तारित 77 हुवे ।
खाँचा भूमि 10आवेदन, 2 निस्तारित
भवन मानचित्र प्रकरण:
58आवेदन, 11निस्तारित
नाम हस्तांतरण: 123 आवेदन, निस्तारित 37
बकाया लीज लेकर फ्री होल्ड और लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले: 33 आवेदन में से 09 मामले निस्तारित ।
लीज होल्ड से फ्री होल्ड के पट्टे 19आवेंदन ,
निस्तारित 6
भू उपयोग परिवर्तन:
23आवेदन ,09निस्तारित
भूखण्डो के उपविभाजन एवं पुर्नगठन में जारी स्वीकृतिया: 33आवेदन, 12 निस्तारित।
फायर एनओसी: आवेदन19 में से12 निस्तारित
ई डब्लयुएस प्रमाण पत्र:9
आवेंदन निस्तारीय 9
सीएम स्व निधी: आवेंदन48, निस्तारित48
पीएम स्व निधी: आवेंदन101, निस्तारित 101
नाली मरम्मत:आवेंदन 56
निस्तारित 54
सडक मरम्मत:आवेंदन56, निस्तारित 55
स्ट्रीट लाईट मरम्मत:आवेंदन 278 निस्तारित269
सीवर मरम्मत एवं सुधार:आवेंदन15 निस्तारित15
निराश्रित पशु हटाना: 421निस्तारित ।
आमजन का कहना:-
शहरी शिविर को लेकर
आमजन का कहना है , इस शिविर में नगर विकास न्यास के शिविर में योजना क्षेत्र के पट्टे बनाये जाते तो काफी राहत मिलती ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES