महेन्द्र नागोरी
भीलवाडा, स्मार्ट हलचल. नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत 9 अक्टूम्बर
गुरुवार तक विभिन्न कार्यों के लिए कुल 4313 आवेदन प्राप्त हुवे जिनमे से 3574 मामले निस्तारित हुवे ।
नगर निगम शिविर प्रभारी हेमाराम चौधरी के अनुसार
शिविर में विभिन्न कार्यों के मिले आवेदन में ये कार्य हुए निस्तारित :-
पट्टे: 227 आवेदन, 55 निस्तारित
जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र: 2531 आवेदन, 1962 निस्तारित
स्ट्रीट लाईट लगाना: 331 आवेदन, 295 निस्तारित
-जीवीपी ट्रांसफर: 130 आवेदन, 30 निस्तारित
घर-घर कचरा संग्रहण शिकायतें: 117आवेदन,85 निस्तारित।
यूडी टैक्स: 96आवेदन, निस्तारित 77 हुवे ।
खाँचा भूमि 10आवेदन, 2 निस्तारित
भवन मानचित्र प्रकरण:
58आवेदन, 11निस्तारित
नाम हस्तांतरण: 123 आवेदन, निस्तारित 37
बकाया लीज लेकर फ्री होल्ड और लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले: 33 आवेदन में से 09 मामले निस्तारित ।
लीज होल्ड से फ्री होल्ड के पट्टे 19आवेंदन ,
निस्तारित 6
भू उपयोग परिवर्तन:
23आवेदन ,09निस्तारित
भूखण्डो के उपविभाजन एवं पुर्नगठन में जारी स्वीकृतिया: 33आवेदन, 12 निस्तारित।
फायर एनओसी: आवेदन19 में से12 निस्तारित
ई डब्लयुएस प्रमाण पत्र:9
आवेंदन निस्तारीय 9
सीएम स्व निधी: आवेंदन48, निस्तारित48
पीएम स्व निधी: आवेंदन101, निस्तारित 101
नाली मरम्मत:आवेंदन 56
निस्तारित 54
सडक मरम्मत:आवेंदन56, निस्तारित 55
स्ट्रीट लाईट मरम्मत:आवेंदन 278 निस्तारित269
सीवर मरम्मत एवं सुधार:आवेंदन15 निस्तारित15
निराश्रित पशु हटाना: 421निस्तारित ।
आमजन का कहना:-
शहरी शिविर को लेकर
आमजन का कहना है , इस शिविर में नगर विकास न्यास के शिविर में योजना क्षेत्र के पट्टे बनाये जाते तो काफी राहत मिलती ।


