लकी शर्मा
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शहजाद मोहम्मद रंगरेज नामक वकील ने उनकी माता को बहला-फुसलाकर उनके हक की राशि हड़प ली। महिला का आरोप है कि शहजाद मोहम्मद ने उनके भाई की मृत्यु के बाद क्षतिपूर्ति राशि के मामले में एक फर्जी शपथ पत्र पेश किया जिसमें उनके फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में पेश कर दिए और 6 लाख रुपये अपने पास रख लिए। महिला ने वकील पर आरोप लगाए की वकील शहजाद मोहम्मद ने मेरी माता को बहला-फुसलाकर कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए। शहजाद मोहम्मद ने फर्जी और कुटरचित हस्ताक्षर कर न्यायालय में पेश कर दिए। शहजाद मोहम्मद ने 6 लाख रुपये अपने पास रख लिए और देने से इनकार कर दिया। शहजाद मोहम्मद मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है।महिला ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि शहजाद मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और हड़पी गई राशि को बरामद कर उनकी माता को दिलाया जाए। पुलिस अधीक्षक ने महिला की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर कोतवाली थाने के थानाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया ।


