Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा ने राज्य स्तरीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिखाया जलवा, तीन वर्गों...

भीलवाड़ा ने राज्य स्तरीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिखाया जलवा, तीन वर्गों में जीते पदक

यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन वर्गों में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर यह साबित किया कि यदि समर्पण, अनुशासन और निरंतर अभ्यास हो, तो सफलता निश्चित है। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का यंग स्पोर्ट्स क्लब, शाहपुरा में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार ने बताया कि क्लब में प्रशिक्षित 20 से अधिक खिलाड़ियों ने इस राज्य स्तरीय अभियान में जिले का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और टीम भावना ने भीलवाड़ा को इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की व्यक्तिगत जीत है, बल्कि पूरे जिले के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है।
क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया कि क्लब से तैयार कई खिलाड़ी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य केवल खेल सिखाना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करना भी है।
वॉलीबॉल कोच नरेशपाल धाभाई ने बताया कि भीलवाड़ा ने प्रतियोगिता के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए ओसियां (जोधपुर) में आयोजित 14 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता तथा 14 वर्ष छात्रा वर्ग में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही बांदीकुई (दौसा) में हुई 17 वर्ष छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की टीम उपविजेता रही। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
सम्मान समारोह के दौरान यंग स्पोर्ट्स क्लब परिवार ने इन विजेता टीमों के प्रशिक्षकों और सहयोगियों का भी अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्लब से जुड़े शारीरिक शिक्षा शिक्षक भरत कुम्हार, दिनेशपाल, रोहित धाकड़ और सीताराम चैधरी का विशेष रूप से सम्मान किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और मानसिक प्रेरणा प्रदान की।
क्लब के संरक्षक परिवार से पूर्व वीएफआई महासचिव एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल चैधरी, स्वास्तिक भीलवाड़ा के राधेश्याम बहेडिया, अनिल बूलियां, ओथम इन्वेस्टमेंट के संजय डांगी, सुशील डांगी, कोषाध्यक्ष विनय डांगी, उपाध्यक्ष अजय महता, अनिल दत्त पुंडरीक, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के महेश शर्मा, अमर सिंह, मुकेश कुमावत, प्रधानाचार्य देवी लाल गुर्जर, ईश्वर लाल मीणा, कमलेश मीणा तथा अहमद बरकाती सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन और सम्मान समारोह युवाओं को खेलों में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुरा जैसे कस्बों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलना गर्व की बात है और आने वाले समय में यही खिलाड़ी राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में क्लब की ओर से यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES