सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना कस्बे में खेत पर गए एक किसान को जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । दीवान बजरंगलाल सेन ने बताया कि बड़लियास निवासी छोटू पिता मौती कीर उम्र 42 वर्ष कल गुरुवार शाम को खेत पर गया था, जहां वह परिजनों को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला, परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई इस पर परिजन आमा चिकित्सालय में ले गए, जहां डॉक्टर ने छोटू लाल को मृत घोषित किया । शुक्रवार को बड़लियास थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।


