Homeराजस्थानकोटा-बूंदीट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 297 यात्री पकड़े गए,Ticket Checking &...

ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 297 यात्री पकड़े गए,Ticket Checking & Passengers

ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 297 यात्री पकड़े गए,Ticket Checking & Passengers

रेलवे को एक दिन में सर्वाधिक 1.80 लाख जुर्माना राशि अर्जित हुआ

प.म.रेल,कोटा 19 फरवरी,2024

कोटा। स्मार्ट हलचल/मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय के निर्देशन में लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 19 जनवरी को मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अजय शर्मा एवं चेकिंग स्कवाड स्पेशल टीम के चल टिकट परीक्षक के सहयोग से कोटा-शामगढ़ खंड के चार ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग चलाकर कुल 297 मामलें पकड़े जिससे रेलवे को इस वर्ष अब तक चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में सर्वाधिक कुल 1,80,455 रूपये का राजस्व मिला। विशेष टिकट चेकिंग अभियान गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 06616 मेमू, गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एवं गाड़ी संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस में कुल 107 मामलें बिना टिकट यात्रा के एवं 190 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें पकड़े गए। जिनसे क्रमशः 88,535 रूपए एवं 91,920 रूपए जुर्माना वसूला गया। वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी का सराहनीय कार्य किया है। टिकट चेकिंग में टिकट परीक्षक राकेश गोयल, वृजेश सिसोदिया, प्रेमनाथ, रवि प्रकाश, आरपीएफ निरीक्षक शिशपाल, गणपत सिसोदिया एवं सीएमआई सुवालाल मीना की विशेष भूमिका रही।
यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES