सवाईपुर ( सांवर वैष्णव):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को करवा चौथ का पावन पर्व पूरे उल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया, अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिनों ने सूर्योदय के साथ व्रत उपवास का संकल्प लिया, व्रत की तैयारी को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल बना, कार्तिक माह की के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी पर सुहागन महिलाएं इस व्रत को मानती । दिनभर व्रत करने के बाद सुहागिनों ने चंद्रमा के उदय होने का बेसब्री से इंतजार किया । महिलाओं ने चौथ माता की पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की, वहीं इसके बाद चांद के निकलने के बाद चांद को अर्घय देकर, दीपक जलाकर पूजा की, इसके बाद छलनी से पहले चंद्रमा का दर्शन किया और फिर अपने पति का चेहरा निहारा, पति अपने हाथों से पत्नी को जल पिलाकर व्रत खुलवाया, यह क्षण पति-पत्नी के प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक होता है, इस पर्व को लेकर नवविवाहिता महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला, महिलाओं ने व्रत को लेकर बाजारों में खरीदारी की । ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी सुहागिन स्त्री अपने पति के लिए व्रत उपवास करती है उसके पति को दीर्घायु के साथ आपसी सामंजस्य भी बनता है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है और चन्द्रमा को अर्ध्य दिया जाता है।


