शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी
विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, कोठार मोहल्ला, शाहपुरा की छात्रा वर्ग टीम शुक्रवार को श्रीधाम (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क ने बताया कि यह टीम सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीधाम में 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “जो व्यक्ति अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखता है, वही सफलता की ओर बढ़ता है।”
टीम की कोच हिमांशु सुगन्धी ने कहा कि सफलता की चाबी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प में है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें और अनुशासन व टीम भावना के साथ खेलें। श्री ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी, शाहपुरा के कोच विवेक जोशी ने भी बताया कि खिलाड़ियों ने नियमित अभ्यास और समर्पित मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि टीम की तैयारी, फिटनेस और तकनीकी कौशल प्रशंसनीय है।
विद्यालय परिवार, प्रबंध समिति और एकेडमी के सभी सदस्यों ने टीम को सफलता, उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। टीम को हौसला बढ़ाने के लिए विशेष रूप से विद्यालय प्रांगण में छोटी सी विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में टीम का लक्ष्य न केवल उत्तम प्रदर्शन करना है, बल्कि राजस्थान का मान बढ़ाना भी है। छात्रों की यह उपलब्धि स्थानीय स्तर पर गर्व का विषय बनी हुई है और पूरे समुदाय ने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की है।


