न्यास को कुल राजस्व ₹ 7,59,86,965
प्राप्त हुई
महेन्द्र नागोरी
भीलवाडा, स्मार्ट हलचल. . नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहरी सेवा शिविर 17 सितम्बर से आयोजित शिविर में भीलवाडा नगर विकास के शिविर में विभिन्न प्रकार के पट्टों के कार्य किये जा रहे है ।
शिविर प्रभारी एव न्यास ओएसडी चिमनलाल लाल मीणा ने बताया कि नगरीय विकास विभाग, भीलवाड़ा के 17 सितम्बर से आज तक विभिन्न प्रकार के पटटो के 1116 आवेंदन प्राप्त हुवे जिसमे 656 पट्टे स्वीकृत किये गए , ओर इन पटटो से न्यास को कुल राजस्व ₹ 7,59,86,965 प्राप्त हुई ।
मीणा ने कहा कि भीलवाडा न्यास इस शिविर में बेहतरीन तरीके से कार्य कर रही है।
उधर इस शिविर को लेकर आम जन का कहना है की भीलवाडा न्यास न्यास योजना क्षेत्र के पटटो के लिए लोगो की भावनाओ को राज्य सरकार तक पहुचाये,साथ ही इस शिविर में लीज राशि मे विशेष छूट देने का प्रयास करे तो लोगो मे शिविर के प्रति ओर ज्यादा रुजान बढ़ेगा ।



