भारत विकास परिषद की शाखा ने वितरण किया गुड़ और भूंगड़ा, रोगियों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
शाहपुरा मूलचंद पेसवानी।
शाहपुरा के जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को भारत विकास परिषद, शाखा शाहपुरा की ओर से टीबी रोगियों के पोषण और स्वास्थ्य सुधार के लिए निक्षय पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रोगियों को गुड़ और भूंगड़ा वितरित किए गए, ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार हो और वे जल्दी स्वस्थ हो सकें।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि रोगियों को टीबी से बचाव और सही खान-पान के महत्व के बारे में जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि पोषणयुक्त भोजन और उचित आहार रोगियों के स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में पीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार जैन, भारत विकास परिषद के कैलाश चंद्र गोठवाल, सत्यनारायण सेन, पदम बाकलीवाल, तथा नर्सिंग अधीक्षक अशोक कुमार चैधरी और उत्सव सोमानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार जैन ने इस अवसर पर टीबी रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी के उपचार में नियमितता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने रोगियों को चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेने और संतुलित पोषण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही रोगियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता, उचित खान-पान और समय पर दवा लेने के नियमों का पालन करें, ताकि बीमारी से जल्दी मुक्ति मिल सके और स्वास्थ्य पुनः सुदृढ़ हो।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी रोगियों को प्रेरित करते हुए कहा कि टीबी रोग कोई अंत नहीं है, यदि सही उपचार और पोषण का ध्यान रखा जाए तो पूर्णतः स्वस्थ होना संभव है। उन्होंने रोगियों को मानसिक और शारीरिक रूप से उत्साहित करते हुए रोग के प्रति जागरूक रहने और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने का संदेश दिया।


