भीलवाड़ा । पुलिस थाना बागोर ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर बजरी से भरा हुआ जप्त कर और दो आरोपियों को गिरफतार किया । पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह पिता नोज सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी स्वादडी थाना देवगढ जिला राजसमन्द और पवन कुमार पिता सुरेश कुमार रेगर उम्र 19 साल निवासी सोलंकी दरवाजा, देवगढ को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेषानुसार अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही हेतु रोषन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देषन में व सुश्री मेघा गोयल वृताधिकारी माण्डल के सुपरविजन में भंवर लाल थानाधिकारी पुलिस थाना बागोर जिला भीलवाडा के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी ने मय जाप्ता बागोर थाना क्षैत्र के ग्राम चान्दरास सरहद से एक डंपर अवैध बजरी से भरा परिवहन करते हुये दो व्यक्तियो को गिरफतार किया और मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की । टीम में ताज मोहम्मद सउनि पुलिस थाना बागोर, श्यामलाल हैड कांस्टेबल, आत्माराम , सीताराम, सहदेव कांस्टेबल चालक शामिल थे ।


