भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार द्वारा बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर में बालिकाओं के साथ स्वास्थ्य देखभाल पर जागरूकता गतिविधि आयोजित की एवं बालिकाओं के साथ रेली निकाली गई एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई, बच्चो को बताया गया कि बाल विवाह को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी जा सकती है, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस जागरूकता गतिविधि में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलंबिया एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर सुमन साहू ने बच्चो को जानकारी दी। इस गतिविधि में विद्यालय प्रधानाचार्य अनीता आगाल, अध्यापिका मोनिका सर्वा, माया शर्मा, दुर्गा जोशी एवं अध्यापक नितिन सुखवाल मौजूद रहे।


