गंगापुर – पोटला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दिनांक दिनांक 11 अक्टूबर को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में उपचार के लिए आ रहे ग्रामीणों को बैरन लौटना पड़ा, शिविर में दोनों विभागों के चिकित्सक नहीं पहुंचे। वहीं आयुर्वेद विभाग की चकित्सक कोमल यादव की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन वह भी शिविर में नहीं पहुंची। जिसके चलते आयुर्वेद विभाग की शिविर सामग्री भी शिविर में नहीं पहुंच पाई। यहां तक कि शिविर में आयुर्वेद विभाग का लगने वाला बैनर भी नहीं पहुंचा। शिविर में चिकित्सक के नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीण आयुर्वेद विभाग की दवा से भी महरूम रहना पड़ा। पोटला शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार प्रेमचंद भील ने आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक के शिविर में नहीं पहुंचने की विभाग के ब्लॉक अधिकारी को शिकायत की।
क्या कहते हैं आयुर्वेद के ब्लॉक प्रभारी
सहाड़ा ब्लॉक आयुर्वेद विभाग के ब्लॉक प्रभारी डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि पोटला ग्रामीण सेवा शिविर में गंगापुर आयुर्वेद चिकित्सालय की चिकित्सक कोमल यादव की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन चिकित्सक शिविर में नहीं पहुंची। जिसकी शिकायत उपनिदेशक भीलवाड़ा को भेज दी गई। वही आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक महाराज सिंह से फोन पर हुई वार्ता में बताया कि चिकित्सक के ड्यूटी लगाने के बावजूद भी शिविर में नहीं पहुंचने का स्पष्टीकरण लिया जाएगा।


