त्रिलोक चंद नारवाल
बाल पंचायत चुनाव का आगाज
बाल पंचायत चुनाव बच्चों में लोकतंत्र व कुशल नेतृत्व कि अनूठी सीख – अस्मिता सत्यार्थी
विराटनगर।स्मार्ट हलचल/सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम बनीपार्क में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों कि समझ व सीख बढ़ाने व कुशल नेतृत्व कि भावना को विकसित करने व गांव के सब बच्चों का स्कूल में ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को बाल पंचायत चुनाव का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वाधिक 18 मत लेकर शालू प्रजापत बाल सरपंच , बाल उपसरपंच अंकित धानका 13 मत तथा सिमरन वर्मा 10 मत लेकर बाल सचिव चुने गए।
बच्चों द्वारा नवनिर्वाचित बाल पंचायत का रोली मोली से तिलक लगाकर माल्यार्पण स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामचन्द्र बुनकर ने नवनिर्वाचित बाल पंचायत कार्यकारिणी को अपने पद एवं गोपनीयता व करूणामय समुदाय बनाने कि शपथ दिलाई गई। तथा बाल पंचायत पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई।
इस पर सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन कि मैनेजिंग ट्रस्टी अस्मिता सत्यार्थी ने कहा कि बाल पंचायत चुनाव के माध्यम से बचपन में ही बच्चों को लोकतंत्र कि सीख का अनूठा माध्यम है।जो कि आगे चलकर एक कुशल नेतृत्व व जागरूक मतदाता बनाने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर विधालय के शिक्षकों रोहिताश यादव, अर्चना माहुरा, मंजू प्रजापत,मालीराम वर्मा,रामकरण वर्मा, भूरसिंह मीना, रामजीलाल मीना शारीरिक शिक्षक, बाल मित्र युवा मंडल अध्यक्ष बंटी वर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष कविता देवी, संचालन एवं सहलाकार समिति अध्यक्ष मामराज वर्मा सहित सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।