Homeभीलवाड़ाशाहपुरा-विजयनगर मार्ग पर हादसा, सड़क पर आए गोवंश से बाइक भिड़ी, दंपती...

शाहपुरा-विजयनगर मार्ग पर हादसा, सड़क पर आए गोवंश से बाइक भिड़ी, दंपती व पुत्र गंभीर रूप से घायल

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
रविवार सुबह शाहपुरा-विजयनगर मार्ग पर बूलिया फिलिंग स्टेशन के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब सड़क पर अचानक अज्ञात गोवंश आ जाने से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर उससे जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दंपती और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को तुरंत सहायता पहुंचाई।
घटना में घायल हुए मोटरसाइकिल चालक ओमप्रकाश रेगर (60) निवासी कादेड़ा, उनकी पत्नी और पुत्र को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह लगभग 8 बजे के आसपास ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ किसी कार्य से विजयनगर की ओर जा रहे थे। तभी बूलिया फिलिंग स्टेशन के पास सड़क पर अचानक गोवंश आ गया। वाहन को बचाने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर गोवंश से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि ओमप्रकाश रेगर के सिर पर गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। उनकी पत्नी भी गिरने से घायल हो गईं, जबकि पुत्र को हाथ-पैर में चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद खेतों में काम कर रहे ग्रामीण आरिफ मोहम्मद देशवाली, अख्तर हुसैन, केसर खां कायमखानी, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अतू खां कायमखानी, नूर मोहम्मद कायमखानी सहित कई महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और परिजनों से भी संपर्क करवाया।
जीव दया सेवा समिति के संयोजक अतू खां कायमखानी ने बताया कि ग्रामीणों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए त्वरित सहायता उपलब्ध कराई। “ऐसे समय में लोगों द्वारा दिखाई गई तत्परता और सहयोग सराहनीय है। अतू खां ने बताया कि घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने में आरिफ मोहम्मद देशवाली और उनकी पत्नी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने सभी सहयोगी ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस दल का आभार जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आवारा गोवंश के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि सड़कों पर भटक रहे गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES