महेन्द्र नागोरी
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|शुद्ध आहार-मिलावट पर वार दिपावली पर्व पर विशेष अभियान के तहत सेहत महकमा के अभिहित अधिकारी एवं सीएमएचओ डॉ. संजीव कुमार के निर्देशन में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा मैसर्स चन्द्र प्रकाश विजय प्रकाश का निरीक्षण किया गया जहां से रिफाइन सोया बीन तेल का नमूना लिया गया मेसर्स बालाजी मावा भंडार कानपुरा से मावेका नमूना लिया साथ ही सरेरी में मोतीलाल संपत राज के यहां से लाल मिर्ची पॉउडर व नमकीन का नमूना लिए व निरीक्षण किया गया एफएसएसए अधिनियम एक्ट 2006 नियम 2011 जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
सीएमचो डॉ.संजीव शर्मा ने बताया की खाद्य व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर सम्बधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।


