Homeभीलवाड़ाटेक्सटाइल पार्क को लगे पंख, सांसद अग्रवाल के प्रयासों से राज्य सरकार...

टेक्सटाइल पार्क को लगे पंख, सांसद अग्रवाल के प्रयासों से राज्य सरकार ने दी 221 करोड़ की मंजूरी

भीलवाड़ा । जिले की हुरड़ा तहसील के रूपाहेली में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के विकास कार्य के लिए बड़ी खबर सामने आई है । सांसद अग्रवाल के अथक प्रयासों से राजस्थान की भजन लाल सरकार ने रिको की ओर से 221 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है । गौरतलब है कि साँसद अग्रवाल के चुनावी वादों में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना प्रथम स्थान पर थी जिसे पूरा करते हुए भीलवाड़ा वासियो को विकास की दृष्टी सेएक बड़ा तोहफा दिया है। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल के विकास कार्य प्रतिदिन एक नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा को दीपावली के अवसर पर सांसद अग्रवाल ने बड़ी सौगात दी है ।भीलवाड़ा जिले की लाइफ लाइन कही वाली टेक्सटाइल जगत की बहुप्रतीक्षित मांग पर पहले टेक्सटाइल पार्क के लिए 178 हेक्टेयर भूमि का आवंटन करवाया था। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 221 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति विकास कार्यों के लिए देकर टेक्सटाइल को नए पंख लगाए हैं। सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि इस स्वीकृति से भीलवाड़ा के विकास को तेजी से गति मिलेगी भीलवाड़ा जिला औद्योगिक दृष्टि से राज्य में ही नहीं पूरे देश में अग्रणी कहलाएगा । इस टेक्सटाइल पार्क बनने से हजारो लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। स्पिनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग व रेडीमेड गारमेंट इकाई को एक ही परिसर में सब सुविधायें प्राप्त होंगी। स्थानीय उद्योगों को निर्यात केंद्र के रूप मे नई पहचान मिलेगी। सांसद अग्रवाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। सांसद कार्यालय प्रभारी प्रेम गर्ग ने बताया कि इस 221 करोड़ के बजट से टेक्सटाइल पार्क में प्रोसेस हाउस, स्पिनिंग, वीविंग, रेडीमेड गारमेंट के अलग-अलग खंड बनाए जाएंगे इसके अलावा पार्क में डंपिंग यार्ड ,अर्थ स्टेशन, सामुदायिक भवन, बैंक, वेट ब्रिज, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, फायर स्टेशन ,पुलिस स्टेशन, अस्पताल, डिस्पेंसरी ,लेबर क्वार्टर, सुलभ कॉम्प्लेक्स की भी व्यवस्था होगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES