चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल|सांसद खेल महोत्सव के तहत लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा एवं ग्राम वार फुटबॉल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। खेल महोत्सव के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित फतेह प्रकाश महल प्रांगण में शनिवार सुबह से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर से पहुंची कुल आठ टीमों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के खेल प्रभारी निलेश नीलमणि ने बताया कि खेल महोत्सव का शुभारंभ सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खेल महोत्सव लोकसभा के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रमुख श्रवण सिंह राव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधानसभा खेल प्रभारी गौरव त्यागी, भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील जागेटिया, अभियंता अनिल सुखवाल, चांदमल भडक्त्या, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, लोकेश त्रिपाठी, उद्यमी हरीश ईणानी, अनिल सिसोदिया, वीणा दशोरा, महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष इंद्रा सुखवाल, नगर महामंत्री अल्का चतुर्वेदी, पार्षद् अविनाश शर्मा, रवि माली मंचासिन रहें।
मिडिया प्रभारी योगेश सालवी ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक चली जिसमें पुलिस लाइन विजेता और उपविजेता दुर्ग प्रताप क्लब की टीम रही। विजेता रही टीमें विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भेजी जाएगी। प्रतियोगिता में रेफरी की भुमिका में अरविंद नीलमणि एवं नवीन सालवी, मोइन खान, मयंक नीलमणि, रोशन कुमावत, कार्तिक बाथरा, दशरथ वैष्णव नजर आएं। खेल प्रतियोगिता में दुर्ग के राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ का आयोजन समिति द्वारा स्वागत कर स्थानीय स्कूली बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए दर्शक दीर्घा में स्थान प्रदान किया गया। अध्यक्षता मुकेश नीलमणि एवं मुकेश बाथरा एवं मंच संचालन लक्ष्मीनारायण नीलमणि ने किया।
दुर्ग के दिवंगत खिलाड़ी को दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि।
विगत दिनों दुर्ग निवासी सुमित पलिया की हृदयाघात से मृत्यु हो जाने पर खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रताप क्लब दुर्ग द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई जिसमें खेल समिति प्रभारी निलेश नीलमणि, लक्ष्मीनारायण नीलमणि, मुकेश बाथरा, गोपाल शर्मा, किशन सालवी, पवन नाथ, मनीष चावला, मनोहर वैष्णव, लोकेश नीलमणि, रमेश सेन, अजय सिंह, लक्ष्मण लोट, किशन सालवी, संजय सेन, प्रदीप सेन, शम्भु तेली, अखिलेश टेलर, शान्ति लाल सेन, मनोहर माली, जीतू हरिजन, बाबूलाल माली, कमलेश वैष्णव, विकास, लखन वैष्णव, बद्रीलाल सेन, दिनेश शर्मा, गोपाल शर्मा, इशु सालवी, भवानी सालवी, हरकलाल कुम्हार, प्रकाश चंद्र सुखवाल आदि सहित प्रताप क्लब के सभी खिलाड़ियों ने दिवंगत खिलाड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


