हरिप्रसाद शर्मा
अजमेर/स्मार्ट हलचल|अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र के मदार स्थित इंदिरा नगर में जमीन विवाद के चलते दलित महिला के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने न केवल महिला को पीटा, बल्कि उसके प्लॉट पर बने टीन शेड को जेसीबी मशीन से तोड़ डाला। घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है।
‘*बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा गया’
अलवर गेट थाना क्षेत्र के एएसआई बाबूलाल के अनुसार, 10 अक्तूबर 2025 को 60 वर्षीय ललिता कुमारी पत्नी किशनलाल सोगरा (जाति कोली), निवासी इंदिरा नगर मदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में महिला ने बताया कि उसका एक प्लॉट उसी क्षेत्र में स्थित है, जिस पर रवि गहलोत माली और रेणु गहलोत कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी जेसीबी मशीन लेकर आए और जबरन उसके प्लॉट में बने तीन टीन शेड और बाउंड्री दीवार को तोड़ दिया। जब ललिता कुमारी ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और जान से मारने की धमकी दी।
*जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और धमकियां जारी
महिला ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान आरोपियों ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और लगातार धमकियां दीं। उसने कहा कि घटना के बाद भी उसे और उसके परिवार को डराया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
*पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। एएसआई बाबूलाल ने बताया कि आरोपियों रवि गहलोत और रेणु गहलोत के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


