ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को पत्र लिखकर किसानों के हित में पीवीसी पाइपलाईन योजना हेतु ऑनलाइन सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है।विधायक आक्या द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को लिखे पत्र में बताया की विभाग द्वारा पीवीसी पाइपलाईन योजना हेतु ऑनलाइन सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथी 28 सितम्बर 2025 तय की गई थी। इस बार लगातार बारिश होने तथा कृषि कार्य में व्यस्तता की वजह से अनेक किसान पीवीसी पाइपलाईन हेतु आवेदन नहीं कर पाये। राज्य सरकार की ’पीवीसी पाइपलाईन पर सब्सिडी योजना’ ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 28 सितम्बर 2025 को बन्द हो गया। उक्त पोर्टल बन्द होने के कारण हजारों की संख्या में किसान इस योजना में आवेदन करने से वंचित रह गये जबकि किसानों को रबी की फसलों की सिंचाई करने हेतु पीवीसी पाइपलाईन की महत्ती आवश्यकता है।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण किसान हितैषी योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र किसानों को मिले इस हेतु ऑनलाइन सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन को आगामी एक माह तक के लिए पुनः शुरू कराने की मांग की है।


