भीलवाड़ा । रविवार को दूसरे दिन मुस्लिम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में पठान लाला ने प्रतिद्वंदी टीम शाह ब्रदर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई दूसरे सेमीफाइनल में सिंधी टाइगर टीम ने मंसूरी राइडर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई । प्रीमियर लीग के मुख्य सरक्षक नूर मोहम्मद खान कायमखानी और आयोजन कर्ता अकरम सिंधी (उर्फ टाइगर )ने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को जीती हुई दोनों टीमों में होगा फाइनल कड़ा मुकाबला ।प्रीमियर लीग के आखिरी दिन सिंधी टाइगर टीम V/S लाला पठान टीम में होगा फाइनल मुकाबला । आखिर कौन ले जाएगा मुस्लिम प्रीमियर लीग का खिताब । रविवार को हुए प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में पठान लाल टीम के शानदार खिलाड़ी फारूक रंगरेज दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे वहीं दूसरी तरफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधी टाइगर टीम के बेहतरीन बल्लेबाज अकरम सिंधी उर्फ़ टाइगर और असलम सिंधी दोनों ने अर्धशतक पूरा कर सिंधी टाइगर टीम को फाइनल में पहुंचाया । टूर्नामेंट में बेहतरीन अंपायरिंग करते हुए प्रिंस जाट बालमुकुंद दाधीच मनीष माली जमनेश खटीक अजय सिंह सुरेश वैष्णव उपस्थित रहे । साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिक पूर्व पार्षद उस्मान गनी सिलावट युसूफ छिपा रफीक सिंधी इकबाल छीपा सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


