अधूरे ओवरब्रिज ने ली जान, अधिकारियों की लापरवाही बनी हादसे का कारण
लाखेरी -स्मार्ट हलचल|देईखेड़ा क्षेत्र दिल्ली–मुम्बई रेलमार्ग पर लबान स्टेशन के समीप ढगारिया रोड स्थित रेलवे फाटक पर सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बंद फाटक को पार करने के प्रयास में एक वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जीआरपी कोटा एएसआई बनवारी लाल ने बताया कि मृतका जगनाथी बाई गुर्जर (80 वर्ष) निवासी रामगंज की झोपड़ियां, अपने आधार की केवाईसी कराने ई-मित्र केंद्र गई हुई थी। लौटते समय जब वह रेलवे फाटक पर पहुंची तो फाटक बंद था। वह कुछ देर तक ट्रेन निकलने का इंतजार करती रही, लेकिन डाउन लाइन से ट्रेन गुजर जाने के बाद जल्दबाजी में उसने फाटक के नीचे से पार करने की कोशिश की। उसी समय अप लाइन से आ रही निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिये इनकार करने पर मौके पर पंचनामा बना कर शव परिजनों को सुपर्द किया।
तीन साल से अधूरा ओवरब्रिज बना जी का जंजाल
स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने हादसे के लिए ओवरब्रिज निर्माण में लापरवाही को जिम्मेदार बताया। पूर्व सरपंच साहब लाल, लबान सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा और महेंद्र नरवाल, कृपाल यादव ने बताया कि यहां ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है। कार्य की गति इतनी धीमी है कि अभी तक इसका उपयोग शुरू नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि ओवरब्रिज का निर्माण समय पर पूरा हो गया होता तो इस तरह की जानलेवा घटना नहीं होती। लोगों ने प्रशासन और रेलवे विभाग से निर्माण कार्य को तत्काल गति देने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।


