दीपावली अवकाश के बावजूद खुले रहे स्कूल
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार और शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी स्पष्ट आदेशों के बावजूद कई निजी स्कूलों ने दीपावली अवकाश की पूरी तरह से अनदेखी की है।शिविरा पंचांग के अनुसार प्रदेशभर के सरकारी व निजी स्कूलों में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मध्यावधि दीपावली अवकाश घोषित किया गया था। आदेश में यह भी उल्लेख था कि इस अवधि में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नहीं की जाएंगी।
इसके बावजूद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में निजी स्कूलों ने कक्षाएं जारी रखीं, जिससे अभिभावकों और विद्यार्थियों में रोष है।
आदेश में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि किसी निजी स्कूल द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है, तो उसके खिलाफ गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान अधिनियम 1989, 1993 व संशोधित अधिनियम 2011 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें स्कूल की मान्यता रद्द करना, आर्थिक दंड और प्रशासनिक कार्रवाई जैसी धाराएं शामिल हैं।
फिर भी विभागीय अमला मौन है और स्कूल प्रबंधन बेखौफ आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब अभिभावक मांग कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग तुरंत निरीक्षण कर नियम तोड़ने वाले स्कूलों के खिलाफ उदाहरणात्मक कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी संस्थान सरकारी आदेशों को हल्के में न ले सके।


