शाहपुरा(किशन वैष्णव )फुलिया कलां थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को नाता विवाह का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को भेरूलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी बावड़ी बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार तलाश के बाद 9 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई एवं आरोपी की सूचना के मुताबिक गलत काम करने वाले स्थान पर ले जाकर अनुसंधान पूर्ण किया। रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।पुलिस मामले में आरोपी की मदद करने वाले अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।


