Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:सक्रिय गैंग 007 का पूर्व सदस्य गिरफ्तार

हमीरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:सक्रिय गैंग 007 का पूर्व सदस्य गिरफ्तार

मुकेश खटीक
मंगरोप।जिला पुलिस द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे अपराधियों और सक्रिय गिरोहों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत हमीरगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी राजूराम काला के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुख्यात गैंग 007 के पूर्व सदस्य शंकरलाल जाट(30)निवासी भैसाकुण्डल को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 126 एवं 170 बीएनएसएस (BNSS) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।हमीरगढ़ थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रिको ग्रोथ सेंटर,स्वरूपगंज क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की।पहचान के बाद पता चला कि वह कुख्यात गैंग 007 एवं पांसल गैंग का पूर्व सदस्य शंकरलाल जाट पुत्र डालू जाट है।पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
थानाधिकारी राजूराम काला ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था।पुलिस की सतर्कता और सख्त निगरानी के चलते उसे दबोच लिया गया।ज्ञात रहे पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखने और गैंग गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES