चित्तौड़गढ़,13 अक्टूबर 2025 सोमवार।स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती 2023 के स्थायीकरण प्रकरण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा से मिलकर दीपावली पूर्व आदेश करवाने की मांग रखी।अतिरिक्त जिला मंत्री राजेंद्र कुमार गगरानी ने बताया कि आज की वार्ता सकारात्मक परिणाम देने वाली रही।संगठन की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शर्मा ने कहा कि हम सभी शिक्षकों के हित में पूरी सजगता से कार्य कर रहे हैं।अभी तक हमारे पास जितने आवेदन आए हैं उनमें से अधिकांश का निस्तारण कर लिया गया है।शेष रहे प्रकरण की जांच आगामी दो दिवस में करवाते हुए दीपावली पूर्व स्थायीकरण आदेश के लिए प्रस्ताव भिजवाएंगे।साथ ही शिक्षकों की अन्य समस्याओं जिनमें योग्यता अभिवृद्धि,उच्च अध्ययन संबंधित अनुमति, मिड डे मील संबंधित भुगतान आदि को लेकर भी समय पर कार्यवाही को लेकर वार्ता हुई।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन मंत्री डॉ हीरा लाल लुहार, जिला सभाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत,भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष महेश चंद्र नुवाल,संगठन के जिला सचिव माध्यमिक भंवर सिंह गौड़, चित्तौड़गढ़ उपशाखा मंत्री देवकीनंदन वैष्णव उपस्थित रहे।


