स्मार्ट हलचल दूनी\देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में पनवाड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति पनवाड़ के अधीनस्थ आज राज्य सरकार की ओर से सहकार सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि आज ग्राम पनवाड़ सहकारी समिति में विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें राज्य सरकार के अनुरोध पर नए सदस्यों को जोड़ा गया जिनमें लगभग 55 सदस्य जोड़े गए जिनमें 35 युवा किसान और 7महिला और 13 अन्य सदस्य जोड़े गए जिनको राज्य सरकार द्वारा आगामी समय में कृषि ऋण एवं अन्य सुविधाओं के लिए प्रेरित किया गया और सहकारी समिति अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार के अभियान के तहत नए सदस्यों को जोड़ा गया और उनका राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।जानकारी में बताया गया है कि नए सदस्यों को सरकार की ओर से कृषि ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।ताकि उनकी आमदनी भी बढ़ सके और उत्पादन भी बढ़ सके इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली ने भी संबोधित करते हुए किसानों को बताया कि राज्य सरकार किसानों के लिए बहुत ही बड़े स्तर पर आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है जिसके लिए किसान और सरकार के संयुक्त तत्वाधान में अपने आय दुगनी करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन और ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से ऋण और भी अन्य प्रकार की सुविधा दी जा रही है अतः उनका लाभ पाने के लिए सहकारी समिति से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। आयोजित कैंप के दौरान समिति के सदस्यों में शहिद खान,गजराज सिंह, कालू वैष्णव, प्रशासक सत्यनारायण माली,महावीर प्रसाद माली,बबलू, राधा कृष्ण,अल्ताफ सहित कई सदस्य एवं ग्रामीण एवं किसान मौजूद रहे।साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों का भी किसानों ने अवलोकन किया और प्रेरणा ली की प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सेवा करना जरूरी है ताकि पर्यावरण संरक्षण बना रहे।


